Deoghar-Panchayat-Election : देवघर में चौथे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रवाना, उपायुक्त ने दिये कई दिशा निर्देश, एसपी ने सारठ डाकबंगला में लिया तैयारियों का जायजा

राशिफल

देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव-2022 के मद्देनजर देवघर के कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट की उपस्थिति में रवाना किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे व अंतिम चरण का मतदान 27 मई, शनिवार को होना है। चतुर्थ चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कहा कि प्रथम व तृतीय चरण के दौरान सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहणा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने टीम भावना के साथ कार्य किया है, ये उसका ही परिणाम रहा है कि दोनों चरणों में पूरे राज्य में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हमारे देवघर जिले का रहा है। ऐसे में आखिरी चरण के मतदान को लेकर आप सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि सुरक्षित व भयमुक्त महौल में मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें, ताकि गर्मी की वजह से डिहाईड्रेशन के शिकार होने से खुद को बचा सकें। सभी की स्वास्थ्य हेतु चिकित्सकों की टीम के अलावा सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि प्रथम चरण की तरह तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी। आगे उन्होंने सभी को बैलेट बॉक्स को सील करने, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे। सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी। इसके दौरान उन्होंने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहां से बैलेट बॉक्स को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते मे बिना वजह के न रुकें। प्रयास करें कि गंतव्य स्थान पर पहुंच कर ही रुकें। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान डिस्पैच सेन्टर में उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द्र, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुण्डा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग अधिकारी व विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

एसपी ने की स्वतंत्र एवं निर्भय होकर मतदान कराने की अपील
शुक्रवार को त्रिस्तरीय चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण के होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को उसी तैयारियों का जायजा लेने देवघर पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट सारठ डाकबंगला पहुंचे एवं सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने परेड कर उनको सलामी दी। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को तीनों चरणों मे शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए धन्यवाद दिया एवं अंतिम चरण के चुनाव को जिम्मेदारी पूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए छह स्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही 18 ड्रोन को भी तैनात कर दिया गया है।साथ तीन सुपर जोनल और छह जोनल पुलिस पदाधिकारियों के अलावा 42 स्पेशल पुलिस पेट्रोलिंग टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि तीन प्रखंडों एवं 6 थानों में होने वाले मतदान में कुल 2200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही किसी भी मतदान केंद्रों पर विकट परिस्थितियां उतपन्न होने पर 5 से 10 मिनट में रेड फोर्स की टीम पहुंच जाएगी वहीँ मतदनकेन्द्रों पर शोर या हंगामा करने वालों को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को फोटो व वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपद्रवियों को चिन्हित करने में आसानी हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि अंतिम चरण में होने वाले मतदान में सर्वाधिक अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ हैं, जिन्हें पूर्व में चिन्हित कर लिया गया है एवं उन मतदन केन्द्रों पर हर विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था कर ली गई है। वहीं भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए उन्होंने मतदान में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मियों एवं मतदान कर्मियों समेत मतदाताओं को भरपूर पानी, ओआरएस व ग्लूकोज पीने की बात कही। उन्होंने कहा की चुनाव में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को जरूरत के सभी सामान जैसे राशन, ग्लूकोज दवा आदि ससमय उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस दौरान उनके साथ चुनाव कोषांग प्रभारी सुमित कुमार, देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका समेत सभी थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!