
जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. चरणबद्ध चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में 09 उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए किशोर कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. किशोर कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और पर्चा दाखिल किया. उन्होंने कहा है कि समाज से जुड़े कार्यों व अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सदैव तत्पर रहना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने मनोबल बढ़ाने के लिए पंचायत के लोग एवं समर्थकों के प्रति आभार जताया है.
