झारखंड पंचायत चुनाव 2022jamshedpur-panchayat-election-जमशेदपुर के जिला परिषद संख्या 4 से जीती प्रभावती दत्ता, उनके पति...
spot_img

jamshedpur-panchayat-election-जमशेदपुर के जिला परिषद संख्या 4 से जीती प्रभावती दत्ता, उनके पति पिंटू दत्ता थे पहले जिला परिषद सदस्य, जमशेदपुर के सारे 7 सदस्यों का परिणाम आ गया, जानें कितने पुरुष, कितने महिला जीते, सारे जिला परिषद नये चुनकर आये, पुराने को मिली हार, देखे पूरा रिजल्ट

राशिफल

पिंटू दत्ता

जमशेदपुर : जमशेदपुर (गोलमुरी सह जुगसलाई) के जिला परिषद संख्या 4 से प्रभावती दत्ता चुनाव जीत गयी है. उनके पति पिंटू दत्ता पिछली बार जिला परिषद के सदस्य थे, लेकिन इस बार महिला आरक्षित हो जाने के कारण श्री दत्ता ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया था, जिसके बाद वह जीत गयी है. प्रभावती दत्ता को कुल 6638 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमौला कर्मकार को 5138 मत प्राप्त हुए. इस तरह 1500 मतों से प्रभावती दत्ता ने प्रमौला कर्मकार को मात दी. तीसरे स्थान पर 4895 मत लेकर कादंबिनी गोप रही. चौथे स्थान पर गुरुबारी देवी रही, जिनको 3543 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा बेबी कुमारी गोप को 720, मिनोती टुडू को 882, मोनिका महतो को 1936, शोभा रानी महतो को 384 और सपना रानी धीबर को 1382 मतप्राप्त हुए. कुल मतदान यहां 27827 हुआ था, जिसमें से 2309 मत अवैध हो गये थे, जिसके बाद वैद्य मत 25518 थे. इस तरह जमशेदपुर के जिला परिषद के सारे सात सीटों की मतगणना पूरी हो गयी है. 7 सीट में से पांच सीट पर महिलाओं का कब्जा हुआ है जबकि दो सीट पर पुरुष ने जीत दर्ज की है. वैसे इस बार सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि कोई भी जिला परिषद के पुराने सदस्य नही रहे है, अब सारे नये चेहरे चुनाव जीतकर आये है. जिला परिषद संख्या 4 से प्रभावती दत्ता ने चुनाव जीता, जिनके पति पिछली बार जिला परिषद सदस्य थे. पारितो कुमार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से विजयी हुए जबकि जिला परिषद सदस्य संख्या 6 से कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्य 7 से पंकज सिन्हा, जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य संख्या 8 से कविता परमार, जिला परिषद सदस्य संख्या 9 से पूर्णिमा मल्लिक जबकि जिला परिषद सदस्य संख्या 10 से बारी मुर्मू ने चुनाव जीती. इन सारी सीटों पर निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading