जमशेदपुर : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 की शिक्षित, सशक्त प्रबल और मजबूत दावेदार कविता परमार लोगों के मिलते अपार जनसमर्थन से काफी प्रभावित और खुश भी हैं. बूढ़े, बुजुर्ग, युवा और बुद्धिजीवियों का उन्हें पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान कविता परमार बागबेड़ा बड़ौदा घाट, रॉयल सोसायटी, प्रधान टोला, बाजार टोला और आसपास के इलाकों में पहुंची. घर-घर जाकर मिल रही. कविता परमार को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया. जमकर उनकी अगवानी की गयी. लोग स्पष्ट तौर पर परिवर्तन की मानसिकता बनाए हुए हैं और उन्हें ऐसे में एक योग्य, शिक्षित और मजबूत दावेदार कविता परमार के रूप में बतौर विकल्प मिला है. जिससे लोग काफी प्रभावित दिखे. लोगों ने उनसे काफी कुछ घुल मिलकर बातचीत की. अपने घरों में बैठाया उनका मान सम्मान किया. लोगों ने मूलभूत समस्याओं की ओर उनका ध्यान दिलाया और उम्मीद जताई कि जीतने के बाद वे उन लोगों के साथ खड़ी रहेंगी. समस्याओं का निदान करेंगी. विकास के कार्यों को गति प्रदान करेंगी और जरूरतमंद लोगों की अपने स्तर सहयोग करेंगी. कविता परमार ने भी लोगों को बताया कि वह जितनी बड़ी जवाबदेही और जिम्मेदारी उन पर डाल रहे हैं वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ उनका निर्वाहन करेंगी. लोगों का मानना है कि कविता परमार शिक्षित होने के साथ-साथ एक मिलनसार, मृदुभाषी, विनम्र शालीन, सुशील, नम्र महिला हैं और वे उनके साथ बराबर का सहयोगी की भूमिका में रहकर अपना वायदा निभाएंगी.