झारखंड पंचायत चुनाव 2022Jamshedpur-Panchayat-Election : पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6...
spot_img

Jamshedpur-Panchayat-Election : पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 से उम्मीदवार कुसुम पूर्ति ने झोंकी ताकत, मतदाताओं को बताया अपना विजन

राशिफल

जमशेदपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से उम्मीदवार कुसुम पूर्ति पहली बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. कुसुम ने सुबह से परसूडीह, हलुदबनी, गदड़ा, बारीगोड़ा, नामोटोला, टुपुडांग, जसकंडी समेत पूरे इलाके में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क किया और उन्हें अपना विजन बताया. कुसुम पूर्ति का कहना है कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली है और वह भी लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहती हैं. राजनीति में पहला कदम रख रही युवा कुसुम पूर्ति को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

कुसुम पूर्ति के पहले पिछले दो टर्म से जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह इस क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे थे. पूरे कोरोना काल में क्षेत्र की जनता के बीच प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन और खाद्यान्न वितरण को जनता अभी भी काफी याद करती है. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, दर्जनों स्कूली बच्चों की फीस जमा कर उन्हें शिक्षा से जोड़े रखने तथा पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने जैसे कामों की चर्चा इस चुनाव में हो रही है. कुसुम पूर्ति को राजकुमार सिंह का समर्थन हासिल है, इसलिए लोगों को उम्मीद है कि वह भी राजकुमार सिंह के नक्शे-कदम पर चलते हुए उसी प्रकार लोगों की सेवा करेंगी. इसलिए उन्हें जन समर्थन मिल रहा है. खासकर महिलाओं और युवाओं में खासी लोकप्रियता बटोर रही हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!