Jamshedpur-Panchayat-Poll : पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में भी मतदाताओं में उत्साह, सुबह 11 बजे तक 34.85 प्रतिशत मतदान

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव-2022 के चौथे व अंतिम चरण में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में सभी बूथों पर निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के अलावा हर वर्ग के मतदाताओं का वोट डालने के लिए बूथों पर आना जारी है. कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में सुबह 9:00 बजे तक 17.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 15.87 तथा पुरुष मतदाताओं के मतदान प्रतिशत 18.86 है. वहीं सुबह 11:00 बजे तक 34.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के 139 बूथों पर मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी घूम-घूम कर विभिन्न बूथों पर मतदान कार्य व स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में घाघीडीह पंचायत स्थित एक केंद्र के पास एकत्र लोगों को खदेड़ा गया. बागबेड़ा हरहरगुट्टू के पूर्वी घाघीडीह पंचायत स्थित एक स्कूल में 13 बूथ हैं. बूथ से 100 मीटर के रेडियस में लोगों को इकट्ठा नहीं होना है. लेकिन इस बूथ के गेट पर जमावड़ा लगा हुआ था. इसकी सूचना किसी ने एसडीओ को दे दी. एसडीओ मौके पर पहुंचे लोगों को खदेड़ा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!