

लोहरदगा : चार मई को भंडरा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने अपना नामांकन प्रपत्र आरओ ऑफिसर अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह के मकक्ष दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला परिषद के अध्यक्ष के रूप मैंने निस्वार्थ भाव से बीते 6 वर्षों से सेवा दी हूं। मैं पूरी लोहरदगा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए अपना पूरा 100% खरे उतरने का प्रयास की किया है। मैंने अनेको विकास के कार्यो को कराया है। जैसे लोहरदगा जिला में जिला परिषद भवन का निर्माण, डाक बंगला का निर्माण, भंडरा प्रखंड में पर्यटन स्थल का सुंदरीकरण, गांव गांव में पेयजल की व्यवस्था, नाली ,सड़क पीसीसी पथ , छठ घाट सिंचाई कूप आदि अनेकों कार्य को कराया है और जनता को समर्पित किया है। और जो छुटे हुए अधूरे कार्यों को मैं इस बार आकर अवश्य पूरा करने का प्रयास करूंगी, ऐसा मुझे विश्वास है। इससे पूर्व सुनैना कुमारी ने इस क्षेत्र के विभिन्न महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। मौके पर दिलीप साहू , कैलाश साहू , विवेक सोनी, आकाश यादव, राजकिशोर साहू, मंजूर अंसारी, अब्दुल कुदुस, मनोज, मुकेश तिवारी, वीणा देवी , राजेश उराँव , परमेश्वर महली, मकसूदन उराँव आदि बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
