लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन (किस्को एवं पेशरार प्रखण्ड) के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टी का फर्स्ट व सेकेंड रेंडमाइजेशन किया गया। प्रथम चरण अंतर्गत किस्को प्रखण्ड में 109 मतदान केंद्र और 11 रिजर्व टीम समेत कुल 120 मतदान केंद्र की टीम निर्धारित किये गये हैं। साथ ही, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी 120-120 हैं। इस प्रकार कुल 120 पोलिंग पार्टियां किस्को प्रखण्ड के लिए हैं। प्रथम चरण अंतर्गत पेशरार प्रखण्ड में 62 मतदान केंद्र और 06 रिजर्व टीम समेत कुल 68 मतदान केंद्र की टीम निर्धारित किये गये हैं। साथ ही, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी 68-68 हैं। इस प्रकार कुल 68 पोलिंग पार्टियां पेशरार प्रखण्ड के लिए हैं। एनआईसी, लोहरदगा में आयोजित इस रेंडमाइजेशन में सामान्य प्रेक्षक तारकनाथ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद-सह-उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।