saraikela-panchayat-election-सरायकेला-खरसावां डीसी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को दिलाया अंतिम रुप, तैयारियों का लिया जायजा

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार व विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ काशी साहू कॉलेज सरायकेला स्थित बनाए गए डिस्पैच सेंटर तथा विभिन्न कोषांगों का निरिक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पहले चरण यानी 14 मई को होने वाले चुनाव तथा तीसरे चरण यानी 24 मई को सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने सर्वप्रथम चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु डिस्पैच प्लान तथा विभिन्न कोषांग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा ले आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त ने मतपेटी डिस्पैच के रूट चार्ट की जानकारी ली. मतपेटी कोषांग का जायजा ले सभी मतपेटियों पर कोड इंगित करने, मास्टर पंजी पर केंद्रवार भेजे जाने वाले पेटी क़ी सूची तैयार करने की बात कही. उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार सभी केन्द्रो पर मतपेटी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए, इसके पाश्चात्य उपायुक्त ने समाग्री कोषांग में विभिन्न समग्रियों के साथ पैक की जा रही पॉकेट के सम्बन्ध में जानकारी ली. उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज स्थित सभागार मे बनाए गये डिस्पैच सेंटर का निरिक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!