सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत राज्य में मंगलवार सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. इधर सरायकेला अनुमंडल में भी मंगलवार को पांच प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केन्द्रों पर देखी गयी. बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां, कुचाई, राजनगर, सरायकेला, गम्हरिया के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मीडिया कोषांग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक सरायकेला में 23.42 %, खरसावां में 22.89%, कुचाई में 21.89%, राजनगर में 22.99%, और गम्हरिया में 19.27% मतदान हुआ है. सभी जगहों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिये मतदान किया जा रहा है. तेज धूप व गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे हैं. बता दें कि मंगलवार को होनेवाले तीसरे चरण में कुल 11 जिला परिषद, 101 पंचायत समिति सदस्य, 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों के भविष्य का फैसला होना है. (नीचे भी पढ़ें)
खेलारीसाही गांव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया मतदान
भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने भी लोकतंत्र के पंचायत चुनाव में हिस्सा लिया. उन्होंने खरसावां के हरिभंजा पंचायत के खेलारीसाही गांव में बनाये गये बूथ संख्या 108 पर अपना वोट डाला. साथ ही वे वोट डालने के लिये अन्य लोगों के साथ कतार में खड़े रहे. वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग किया.