झारखंड पंचायत चुनाव 2022Saraikela-Zila-Parishad : किसके सिर बंधेगा सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष का सेहरा, जोड़-तोड़...
spot_img

Saraikela-Zila-Parishad : किसके सिर बंधेगा सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष का सेहरा, जोड़-तोड़ का गणित शुरू, चुनाव 13 को, कौन-कौन हैं रेस में-पढ़ें

राशिफल

संतोष कुमार / सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. अब जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चयन को लेकर जोड़-तोड़ का गणित शुरू हो चुका है. 13 जून को जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव होना है. इनके द्वारा उपाध्यक्षों का चयन किया जाना है.
आइए एक नजर में जान लें कौन जिला परिषद किस सीट से विजयी हुए हैं, उन्हें किस दल का समर्थन प्राप्त है
सरायकेला- खरसावां जिले में कुल 17 जिला परिषद सीट हैं. इस बार लागभग सभी सीटों पर उलटफेर देखने को मिला है. सबसे बड़ा उलटफेर दो बार जिप अध्यक्ष रही शकुंतला महाली की हार से हुई है. (नीचे भी पढ़ें)

जिला परिषद भाग एक ईचागढ़ पूर्वी से सुभाषिनी देवी ने जीत दर्ज किया है. सुभाषिनी आजसू समर्थित प्रत्याशी मानी जाती है. वहीं ईचागढ़ भाग दो से ज्योति माझी ने जीत दर्ज किया है. ये पत्थलगड़ी समर्थक माने जाते हैं. फिलहाल इन्हें निर्दलीय कहा जा सकता है. कुकड़ू भाग तीन से मधुश्री महतो ने जीत दर्ज की है. मधुश्री आजसू और झामुमो समर्थित प्रत्याशी मानी जाती है. नीमडीह भाग 4 से असित सिंह पातर ने जीत दर्ज की है. ये आजसू समर्थित प्रत्याशी हैं. चांडिल पूर्वी भाग 5 से पिंकी लायक ने जीत दर्ज किया है. पिंकी को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. वही चांडिल पश्चिम भाग 6 से सविता मार्डी ने जीत दर्ज की है. इन्हें निर्दलीय के रूप में देखा जा सकता है. उधर कुचाई भाग 7 से जिंगी हेंब्रम ने जीत दर्ज की है जिंगी आजसू- भाजपा समर्थित प्रत्याशी है. खरसावां भाग 8 से सावित्री बानरा ने जीत दर्ज की है. सावित्री को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. खरसावां भाग 9 से कालीचरण बानरा ने जीत दर्ज की है. कालीचरण बानरा को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. वही सरायकेला भाग 10 से सोनाराम बोदरा ने जीत दर्ज की है. सोनाराम बोदरा को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. (नीचे भी पढ़ें)

उधर सरायकेला भाग 11 से लक्ष्मी देवी ने जीत दर्ज की है. लक्ष्मी को भी झामुमो का समर्थन प्राप्त है. उधर गम्हरिया भाग 12 से पिंकी मंडल ने जीत दर्ज की है. पिंकी मंडल को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. गम्हरिया भाग 13 से शंभू मंडल ने जीत दर्ज की है. उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है. गम्हरिया भाग 14 से स्नेहा रानी महतो ने जीत दर्ज की है. स्नेहा भाजपा की बेटी और झामुमो की बहू है. उन्हें किसका समर्थन प्राप्त है, इसका सटीक आंकलन करना संभव नहीं है. उन्होंने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो समर्थित प्रत्याशी माणिक गोप को हराया है, उनके जेठ झामुमो के जिलाध्यक्ष हैं. जबकि राजनगर भाग 15 से मालती देवगम ने जीत हासिल की है उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार दो बार जिला परिषद रही चामी मुर्मू को हराया है. उन्हें झामुमो का समर्थन प्राप्त है. इधर राजनगर भाग 16 से सुलेखा हांसदा ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्हें भी झामुमो का समर्थन प्राप्त है. वही राजनगर भाग 17 से अमोदिनी महतो ने जीत दर्ज की है. अमोदिनी खतियानी आंदोलन की देन हैं. उन्हें भाजपा- आजसू का समर्थन प्राप्त है. इस तरह से आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो भाजपा- आजसू और झामुमो- कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का पलड़ा समान नजर आ रहा है. दो निर्दलीयों की भूमिका अहम रह सकती है. वैसे अबतक आंकड़ों के आधार पर प्रबल दावेदार के रूप में असित सिंह पातर और सोनाराम बोदरा के बीच मुकाबला होता नजर आ रहा है. सोनाराम बोदरा मंत्री चंपई सोरेन के करीबी माने जाते हैं. माना जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

मंत्री चंपई सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर, निभा सकते हैं किंग मेकर की भूमिका
सोनाराम बोदरा के मामले में मंत्री चंपई सोरेन किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. जितने भी झामुमो समर्थित प्रत्याशी जीते हैं उनमें से सोनाराम बोदरा की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है सोनाराम बोदरा मंत्री चंपई सोरेन के खास माने जाते हैं मगर विपक्षी एकता को साधने में मंत्री चंपई सोरेन कितने सफल साबित होंगे यह तो 13 जून को ही पता चलेगा. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा आजसू के लिए मौका
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त भाजपा- आजसू के लिए एक सबक रही है. ऐसे में यहां एकता प्रदर्शित करने का एक मौका हो सकता है, क्योंकि एसटी ST आरक्षित है. ऐसे में एकमात्र प्रबल दावेदार के रूप में असित सिंह पातर विपक्ष के प्रत्याशी हो सकते हैं. यदि दो निर्दलीय को भाजपा- आजसू अपने पाले में करने में सफल रहती हैं, तो असित सिंह पातर मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

उपाध्यक्ष की रेस में स्नेहा- अमोदिनी, निर्दलीय भी कर सकते हैं सौदेबाजी
वहीं उपाध्यक्ष के चयन को लेकर भी लॉबिंग तेज है. गम्हरिया भाग 14 से स्नेहा रानी महतो का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और रांची सांसद संजय सेठ से मुलाक़ात करना इस रणनीति का हिस्सा माना जा सकता है. उधर अमोदिनी महतो भी दावेदारी पेश कर सकती है, जबकि शंभु मंडल, पिंकी मंडल और पिंकी लायक भी रेस में शामिल हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि उपाध्यक्ष पद के लिए भी रस्साकस्सी तेज है. उम्मीदवार अपने गणित के अनुसार दांव- पेंच की जुगत में जुटे हैं. सौदेबाजी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. इसकी भी चर्चा जोर शोर से चल रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading