west-singhbhum-zila-parishad-पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बनी लक्ष्मी सुरेन, लॉटरी के जरिये हुआ फैसला, रंजीत यादव बने जिला परिषद उपाध्यक्ष, जानें क्या और कैसे निकला रिजल्ट

राशिफल

पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला (चाईबासा) के जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. नोवामुंडी भाग 2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन अध्यक्ष पद पर विजयी रही. इसको लेकर हुए चुनाव में दो प्रत्याशियों ने भफाग्य आजमाया था, जिसमें चाईबासा भाग 1 की जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति और नोवामुंडी भाग 2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने नामांकन किया था. इसको लेकर वोटिंग कराया गया. कुल 28 जिला परिषद सदस्यों ने वोट डाले, जिसमें 14-14 वोट दोनों को आया. (नीचे देखे पूरी खबर)

पश्चिम सिंहभूम जिले के जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव.

इसके बाद पश्चम सिंहभूम के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लॉटरी राया, जिसमें नोवामुंडी भाग 2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन जीत गयी. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक, अगर कहीं पर टाइ हो जाये और एक जैसा वोट दो प्रत्याशियों या उससे अधिक को मिल जाये तो लॉटरी के माधयम से वोटिंग होना है. इसके बाद लक्ष्मी सुरेन को विजेता घोषित किया गया. इससे पहले डीसी ने सारे जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिये रंजीत यादव और जॉन मीरन मुंडा ने पर्चा भरा था. इन दोनों में से रंजीत यादव विजेता बने. रंजीत यादव उपाध्यक्ष पद पर जीते. रंजीत यादव को 16 मत मिले जबकि जॉन मिरन को 12 मत मिले. जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष झामुमो के समर्थक माने जाते है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!