
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में अपनापन परिवार की महिलाओं द्वारा एक सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने सावन का आनंद उठाया. नाच गाकर सारी महिलाओं ने सावन मिलन समारोह में भाग लिया. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सावन को इतने शानदार तरीके से हंसते- गाते हुए हम मानते हैं, जिसका दो प्रमुख कारण हैं. पहला धार्मिक कारण और दूसरा सामाजिक-आर्थिक कारण. पहला कारण सावन महीना बहुत ही पावन होता है क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार सावन महीना भगवान शिव जी को समर्पित है. इसी महीने में लोग भोले बाबा की अराधना कर सत्यम् शिवम् सुंदरम् को प्राप्त कर जाते हैं. यह माह शिव जी को भी बहुत प्रिय है क्योंकि इसी माह में माता पार्वति ने कठिन तपस्या कर सदैव के लिए उन्हें पति के रूप में प्राप्त कर लिया था. (नीचे भी पढ़ें)


दूसरा सामाजिक और आर्थिक कारण है. पावन ऋतु का मध्य महीना सावन होता है. इस माह में किसान और उनका परिवार खेतों में बीज डाल कर अच्छी फसल हेतु आशान्वित हो जाता है. इस माह में अधिक वर्षा होने के कारण ग्रीष्म ऋतु के बाद लोगों को गर्मी की कहर से राहत देता है. मौसम बहुत सुहावन हो जाता है. चारों तरफ हरियाली होती है. इसी उपलक्ष्य में नाचना, गाना, झूले झूलना, झूमना और एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मानते हैं. इसी खुशी को मनाने के लिए अपनापन परिवार की सारी सखियां जुटीं. सभी महिलाओं ने खूब मस्ती की. गीत-संगीत, नाच-गाना और कुछ प्रतियोगिता भी रखी गयी थी जिसे जीत के सबका मन बहुत हर्षित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुमन सिंह, लक्ष्मी सिंह,चंदा सिंह, ममता जी, मीरा सिंह, बबिता तिवारी, पूनम सिंह, शिल्पी शुक्ला, चांदनी, बबली, बेबी प्रसाद रेवती और रिंकी समेत अन्य लोग मौजूद थे.