Jamshedpur : महिला विकास मंच ने रविवार को अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशात खातून ने कहा कि महिला विकास मंच पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रहा है। इस मंच का उद्देश्य प्रताड़ित और शोषित महिलाओं को कानूनी न्याय दिलाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है, ताकि महिलाओं को समाज में उचित सम्मान के साथ हक और अधिकार भी सामन रूप से मिलता रहे। इस मंच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिला विकास मंच के कार्यों को आज देशभर में सराहना मिल रही है। यहां तक कि कई ऐसे मामले आये, जिसमें पुलिस प्रशासन ने भी मंच की सराहना की और सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि इन सबके अलावा महिला विकास मंच समाज के गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने से लेकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। मंच का मकसद समाज को खुशहाल और न्यायप्रिय बनाना है, जिसके लिए राज्य भर की महिलाएं अपने दम पर समर्पित होकर काम कर रही हैं। सरकार की सहायता के बगैर चलने वाले इस मंच का विस्तार पूरे भारतवर्ष में हो रहा है। साथ ही मंच महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की भी मदद करेगा। कोरोना संकट के बीच महिला विकास मंच ने गरीबों और लाचार लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया है। इसकी सराहना प्रशासन की ओर से भी की गयी है। आगे भी मंच ने गरीबों की मदद करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर मंच की कई सदस्य उपस्थित थीं.