


जमशेदपुरः इनर व्हील क्लब आॉफ जमशेदपुर की सदस्यों ने 1200 सैनिटरी पैड का वितरण ग्रामीण महिलाओं के बीच किया. इसके साथ ही महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. वहीं इसपर महिलाओं के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गयी. इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नवीता प्रसाद ने बताया कि सैनिटरी पैड की आवश्यकता बहुत सी ग्रामीण महिलाओं को थी, परन्तु पैसे की कमी के कारण पैड नहीं खरीद पा रही थी. उन सभी महिलाओं को कपड़े की जगह पैड का इस्तमाल करने का सुझाव दिया गया. इस अवसर पर नवीता प्रसाद, डी आईएसओ अलकनंदा बख्शी और आईपीपी डॉ मंजू रानी सिंह उपस्थित थी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]