
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बालीगुमा स्थित आशियाना सनसिटी में रविवार को सोसाइटी की महिलाओं की ओर से सावन महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. महोत्सव में पारम्परिक हरे रंग के वेशभूषा में सोसाइटी की महिलाओं ने पूरे जोश और उमंग से शामिल हुई. इस मौके पर पारंपरिक सावन गीत प्रस्तुत कर खुशियां मनाईं. इसके अलावा गीत-नृत्य समेत कई तरह के मनोरंजक खेल का आयोजन हुआ. सुगंधा, काजल और रूपा वर्मा के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने नृत्य संगीत, मजेदार प्रतियोगिता और रैंप वॉक पेश किए. पूनम लाल को सावन क्वीन का खिताब दिया गया. रैंप पर महिलाओं ने अपना जलवा दिखाया. इस मौके पर बच्चों ने अपने मोहक डांस से सबका मनोरंजन किया. कार्यक्रम में आए सभी वरिष्ठ महिलाओं को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में डॉली, स्वेता आफरीन व अन्य का आयोजन में योगदान रहा.
