Jamshedpur women awarded- कदमा की इस महिला को “बढ़ते कदम अवार्ड” में किया गया सम्मानित, कुकरी और आर्ट प्रतियोगिता में पूर्व भी रह चुकी है वीनर

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा की रहने वाली रंजीता सिन्हा के बढ़ते कदम अवार्ड के तहत होम शेफ की केटेगरी में अवार्ड मिला है. बढ़ते कदम अवार्ड सिजन -2 कार्यक्रम 27 अप्रैल को कानपुर के स्वरुपनगर स्थित लेजर हाउस में सेलिब्रेटी शेफ कविता सिंह द्वारा किया गया, जिसमे महिला आयोग की पुनम कपूर, सोशल मीडिया से रितु भारद्वाज और मास्टर शेफ सिजन -7 की कमल दीप कौर ने सिरकत की. (नीचे भी पढ़ें)

इस कार्यक्रम में उन लोंगो को सम्मानित किया गया जो कई मुश्किलो के बावजूद अपना काम मेहनत लगन और जुनून से करती हैं. लेकिन कहीं न कहीं उनको पहचान नही मिल पाई. झारखंड, पंजाब, गुजरात, आसाम आदि कई जगहो की 46 महिलाओं को “बढ़ते कदम अवार्ड ” से सम्मानित किया गया. रंजीता सिन्हा कुकिंग और आर्ट का ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास लेती हैं. सोशल वर्क के तहत विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों का क्लास लेती हैं. कई ऑनलाइन और ऑफलाइन कुकरी और आर्ट प्रतियोगिता की वीनर भी रही हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!