

जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइंयाडीह स्थित कानू भट्टा में मां पार्वती महिला समिति एसएचजी ग्रुप के बैनर तले लघु उद्योग को बढ़ावा देते हुए समिति की महिलाएं इन दिनों घरेलू उत्पादों की पैकेजिंग कर रही है. इस दौरान महिलाएं मसाला पैंकिंग, हैंड वॉश, पीतल वॉश, फर्श वॉश आदि का उत्पादन कर रही है. समूह की अध्यक्ष कांता देवी ने तमाम महिलाओं आत्मनिर्भर बनने की शरुआत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया साथ ही कुछ सामाजिक महिला को उनके कार्यक्षेत्र एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया. जिनमें प्रभा देवी, अरविंदर कौर, ममता सिंह, आर अंजलि, सविता सिंह, मीना मुंडा और नमिता उपाध्याय शामिल हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]