
Ranchi : इस वर्ष भारत कोकिला डॉ सरोजिनी नायडू अंतरराष्ट्रीय सम्मान-2020 से झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन को सम्मानित किया गया है. डॉ हेमलता डीपीएस, चास की चीफ मेंटर भी हैं. नोएडा के फिल्म सिटी स्थित एशियन अकेडमी ऑफ आर्टस के छठे ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ हेमलता एस मोहन को संस्था के निदेशक डॉ संदीप मारवाह एवं आईसीएमआई के जनरल सेक्रेटरी अशोक त्यागी की ओर से यह सम्मान दिया गया. इस सम्मान समारोह में देश-विदेश के कई अतिथि शामिल हुए. ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ हेमलता ने कहा कि नये भारत के निर्माण में महिलाएं अपनी भागीदारी बखूबी निभा रही हैं. उनकी स्थिति बेहतर हो रही है. आज एक सक्षम एवं दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है. ये तभी संभव हो रहा है, जब समाज अपना नजरिया बदल रहा है.