Tata steel urban services – अर्बन सर्विसेज ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, स्पोर्ट्स मेला का आयोजन, दिखाया दमखम

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज की ओर से गरमनाला में 12 कम्युनिटी सेंटर की महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (वीक) के मौके पर इंटर सेंटर स्पोर्ट्स मेला का आयोजन किया गया है. आज कल महिलाएं घर परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले दबी रह जाती है. अक्सर खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं. स्वास्थ्य के लिए खेल कूद या मनोरंजन के लिए सिनेमा देखने के लिए भी उनको काफी सोचना पड़ता है. सुबह की शुरुआत किचेन में बच्चों और परिवार के भोजन, टिफिन बनाने से शुरु होकर बच्चों के होमवर्क, सास-ससुर की देखभाल से गुजरते हुए बाजार से सब्जी लाने से लेकर फिर वापस किचन तक जिंदगी की रफ्तार चलती रहती है. शादीशुदा हो या अविवाहित महिलाएं खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती और कोई इस पर ध्यान भी नहीं देता. एक ढर्रे पर जिंदगी चलती रहती है. (नीचे भी पढ़ें)

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील ने इस पद के लिए निकाली है बहाली, आवेदन के पहले नियमों को पढ़ने का आदेश

ऐसे रुटीन के बीच अगर महिलाओं को खेलने का मौका मिल जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी हर्षित हो जाएंगी. अर्बन सर्विसेज की मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम ने बताया कि महिलाओं के लिए शॉटपुट, दौड़, रस्साकसी समेत अन्य खेल का आयोजन किया गया जिसमें 400 महिलाओं ने भाग लिया. इनमें विवाहित और अविवाहित दोनों ही प्रकार की महिलाएं शामिल थीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!