महिला सेक्शनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1479-सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का जन्म हुआ था.
1809-यूएस पेटेंट करनाने वाली मैरी किज पहली महिला बनी थी.
1836-बेल्जियम में यूरोप की पहली रेल लाईन शुरू हुई थी.
1883-जेल जाने वाले पहले पत्रकार सुरेन्द्र नाथ बनर्जी बने थे.
1919-रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना पेरिस में हुई थी.
1929-भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अब्दुल हमीद कैसर का जन्म हुआ था.
1932-जापान और चीन में शांति समझौता पर हस्ताक्षर किया गया था.
1937-परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर होशियार सिंह का जन्म हुआ था.
1944-महात्मा गांधी को जेल से रिहा किया गया था.
1949-आज ही के दिन झारखंड पार्टी की स्थापना हुई थी.
1980-लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों से आजाद कराया गया था.
1988-एवरेस्ट की चोटी से पहला टेलीविजन प्रसारण किया गया था.
2003-भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी की बैठक सिलहट में हुई थी.
2006-संगीतकार व निर्देशक नौशाद अली का निधन हुआ था.
2017-साउथ एशिया सैटेलाइट में इसरो को सफलापूर्वक लॉन्च किया गया था.
2017-प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ का निधन हुआ था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading