

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित मीरूडीह में जिला स्तरीय यूथ कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडेय बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव परितोष सिंह ने शिरकत की. जहां सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा, वहीं छात्र राजनीति से यूथ कांग्रेस के सक्रिय राजनीति में आनेवाले रवींद्र बास्के को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई. इस सम्मेलन में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस को एकजुट होने एवं प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ एकजुटता दिखाने की रणनीति तय की गई. कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परमेंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी ने एकजुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का प्रण लिया. वहीं कृषि बिल को लेकर 2 महीने से भी अधिक दिनों से आंदोलनरत किसानों को हर स्तर पर समर्थन देने का भी ऐलान किया.
