
जमशेदपुर : भारतीय जनता मोर्चा, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के निर्देश पर अनुसूचित जाति मोचा, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने जिला कार्यसमिति विस्तार कर दिया है. कार्यसमिति की सूची के अनुसार संतोष रजक, दुर्गाचरण मुखी, छोटु रविदास तथा श्याम सुन्दर नायक को उपाध्यक्ष, शैलेश करूवा को महामंत्री, चैतन चौसा को मंत्री, दिनबन्धु दास, विजय नायक, विवेक कालिन्दी को सचिव, आदित्य मुखी को कोषाध्यक्ष, पिन्टु बालमिकी को सह कोषाध्यक्ष तथा चंदन कुमार को संगठन सचिव एवं संतोष कुमार तांडिया को प्रेस प्रवक्ता एवं उमेश करूवा को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही कमिटी में लक्ष्मण मुखी, अमित गौतम, सोना मुखी, पिंटू रजक, रोहन मुखी, लक्ष्मी देवी, विशाल मुखी, दिलीप रविदास, सुन्नी रजक, बंटी मुखी, कुंदन रजक, अनुज कुमार, सागर मुखी, परशुनाथ मुखी, गोगो रविदास तथा टेंपो मुखी कार्यसमिति सदस्य एवं पिंटु रजक, सन्नी रजक, आरती देवी, विकास ठाकुर, अनुज कुमार, रविकांत मुखी, निवारण विशाल, शंकर मुखी, कृष्णा मुखी, किशोर मुखी, लिंगराज मुखी, प्रेमनाथ मुखी तथा नरेश मुखी को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. सभी नव नियुक्त सदस्यों को रविवार को 4.30 बजे बजे जिला कार्यालय में सम्मानित किए जाने को लेकर एक कार्यक्रम तय किया गया है.