
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा एक से दो दिनों के भीतर होने की संभावना है. इसको लेकर लगभग तैयारी कर ली गयी है और नामों को तय कर लिया गया है. झारखंड के सबसे बड़े जिले में से एक भाजयुमो के जमशेदपुर महानगर को लेकर सबसे ज्यादा रस्साकसी थी, जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने जमशेदपुर में आकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से मुलाकात कर चुके है जबकि कई बार इसको लेकर रायशुमारी कर ली गयी है. वैसे भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष के तौर पर अमित अग्रवाल का नाम लगभग फाइनल है, जो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास के अनन्य मित्र है. इसके अलावा इस दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू, अंकित आनंद समेत अन्य लोग थे, लेकिन बताया जाता है कि अमित अग्रवाल का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, जिसकी घोषणा ही संभव है. जमशेदपुर के भाजयुमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष के तौर पर अब अकेला नाम रंगलाल महतो का नाम सामने आ चुका है. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष के तौर पर रंगलाल महतो के नाम पर आरएसएस के लोगों ने भी सहमति दी है. हालांकि, अभी नामों की घोषणा बाकि है और उम्मीद है कि एक से दो दिनों में अध्यक्षों की घोषणा कर दी जायेगी. इस बीच कोल्हान से भाजयुमो के प्रदेश कमेटी में भी कई लोगों को जगह दी जायेगी. इस नाम में कोल्हान के प्रमंडलीय प्रभारी रहे निशांत कुमार को जगह दी गयी है, जो आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां जिला) से आते है जबकि प्रदेश कमेटी में जमशेदपुर के दिनेश शर्मा का भी नाम है, जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के कोटे से है. दिनेश शर्मा कदमा क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते है, जो भाजयुमो की प्रदेश कमेटी में जगह पाने में सफल होते नजर आ रहे है. सरायकेला-खरसावां जिले से स्वप्निल सिंह का भी नाम है, जिनको भाजयुमो की प्रदेश कमेटी में जगह दी जा रही है.