
जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के मिशन बंगाल में पूरा ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को एक योजना के तहत बंगाल के झारखंड के सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ राढ़ बंगाल और जंगल महल एरिया में चुनाव मैदान में उतारा है और लगातार वे वहां मेहनत कर रहे है. वे बंगाल दौरे के पहले जमशेदपुर प्रवास पर थे, जहां से वे फिर बंगाल जाने के दौरान सोनारी में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. (नीचे पढ़े पूरी खबर)
उनका सोनारी में पहुंचने पर भाजपा के सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार ने दल बल के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान वे निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा बंगाल के मिशन पर है और वहां लोग भाजपा को ही चाहते है. 200 प्लस सीट जीकर बंगाल में भाजपा की अपनी सरकार बनेगी, जो जनहित के काम करेगी. उन्होंने ममता सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि बंगाल की सरकार में रहते हुए जनता का सिर्फ अहित टीएमसी ने किया है और लोग अब आजीज आ चुके है. लोग बदलाव चाहते है और बदलाव की क्रांति की हवा बंगाल में बह चुकी है. (नीचे पढ़े पूरी खबर)
उन्होंने कहा कि खास तौर पर जंगल महाल का इलाका और राढ़ बंगाल एरिया में लोगों का जबरदस्त रुझान आ चुका है. लोग चाहते है कि बंगाल में बदलाव हो और हर स्तर पर भाजपा की सरकार बनने वाली है और बंगाल में बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास के लिए लोग वोट करेंगे.