
रांची/दुमका/बेरमो : झारखंड के दो सीट दुमका और बेरमो में हो रही मतगणना में तेजी आ चुकी है. दुमका में कांटे की टक्कर हो रही है, जिसके बाद भाजपा अब दुमका में पीछे छूटती नजर आ रही है. दुमका के 14 वें राउंड के बाद झामुमो के बसंत सोरेन आगे हो गये है. बसंत सोरेन को कुल 63239 मत मिल चुके है जबकि भाजपा की लुइस मरांडी को 58159 मत मिल चुके है. बसंत सोरेन करीब 5080 मतों से आगे चल रहे है. अब तक भाजपा की लुइस मरांडी आगे चल रही थी, लेकिन 12वें राउंड में पहले 450 मत से भाजपा पीछे गयी और 13वें राउंड के बाद करीब 2800 वोट से झामुमो के बसंत सोरेन आगे चलने लगे, जिसके बाद 14वें राउंड में 5 हजार से ज्यादा का लीड हो चुका है. यहां कुल 18 राउंड की गणना होनी है यानी अभी चार राउंड बाकी है और इस चार राउंड में अगर बढ़त ज्यादा होता जाता है तो बसंत सोरेन जीत सकते है नहीं तो भाजपा जीतेगी. दूसरी ओर, बेरमो की सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप निर्णायक बढ़त बना चुके है और वे विधायक बनने ही वाले है. 16 राउंड की गिनती का परिणाम जारी हो चुका है, जहां कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को 87473 मतम जबकि भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल को 74890 मत मिले है, करीब 12583 से भी वे आगे चल रहे है और हर राउंड में अनूप सिंह एक हजार मतों से आगे बढ़त बनाते चले जा रहे है, जिस कारण उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. यहां सिर्फ एक राउंड की गणना बाकि है.