
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक ऑनलाइन की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
बैठक में चर्चा करते हुए पिछले तीन महीने से कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे जिले में जिस तरह से युवा कांग्रेस ने जनता के हित के लिये कार्य किया है उसके लिए ताली के साथ सभी का धन्यवाद किया गया. विशेष तौर पर डॉ परितोष सिंह के द्वारा लगातार तीन महीने तक सेवा कार्य करने के लिए सभी पदाधिकारीयों द्वारा अभिनंदन किया गया.
दूसरा मुख्य मुद्दा प्रवासी मजदूरों को लेकर किया गया, जिसमे झारखंड प्रदेश के मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी द्वारा डॉ परितोष सिंह को प्रवासी मजदूरों की रोजगार गारन्टी को लेकर बनाई गई कमेटी का पूर्वी सिंहभूम जिला का प्रभारी बनाने पर हषॅ व्यक्त करते हुए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. एवं रोजगार को लेकर रणनीति तय की गई. जिससे उपायुक्त के साथ मिलकर जल्द से जल्द एक नीति तय की जाएगी. सोशल मीडिया नव निर्वाचित कमेटी को बधाई देते हुए उन्हें पार्टी और सरकार की उपलब्धियों और योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया. साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए एक एक पदाधिकारी का योगदान की भूमिका को भी चिन्हित किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ परितोष, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, रंजीत राउत, मिंटू हेम्ब्रम, बिजेंद्र साहु, रोहित सिंह, जगदीश महतो, शंकर मुखी, अमित कुमार, रोहित पाल, सपन कुमार, मुकेश कुमार, सहित कई लोग शमिल हुए.