राजनीतिelection-news-दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने भाई बसंत के लिए मांगी वोट,...
spot_img

election-news-दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने भाई बसंत के लिए मांगी वोट, कहा-छत्तीसगढ़िया को सीएम बनाने वाली भाजपा को औकात बतायेगी झारखंडी जनता, bjp-जनता दल यूनाइटेड ने बेरमो व दुमका में किया भाजपा का किया समर्थन, bihar-बिहार चुनाव में रघुवर दास हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे

राशिफल

दुमका : झारखंड के दुमका और बेरमो में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यह उपचुनाव तो है, लेकिन यह प्रतिष्ठा का विषय जरूर है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद दुमका में मोर्चा संभाल लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि झारखंड में झारखंडी को चोट्टा कहने वाला व्यक्ति खुद छत्तीसगढ़िया है और एक छत्तीसगढ़िया को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाकर झारखंडियों के सपने को चकनाचूर किया है. इसका बदला सरकार को बदलकर विधानसभा चुनाव 2019 में जनता ले चुकी है और दुमका और बेरमो के चुनाव में भी भाजपा को जनता उनकी औकात बतायेगी.
प्रदेश जदयू ने दुमका और बेरमो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की
है. शनिवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित जदयू और भाजपा की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा हुई. जदयू के प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह ने समर्थन की घोषणा की. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दावा किया है कि भाजपा दुमका और बेरमो दोनों सीटों पर उपचुनाव जीतेगी. यदि दोनों सीटों पर भाजपा की जीत होती है तो हेमंत सरकार की आयु अधिक लंबी नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों सीटों पर जीत का भरोसा भी है. जदयू कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि जदयू के साथ भाजपा का संपर्क और समर्थन आगे भी रहेगा. इससे पहले जदयू के महासचिव प्रवीण सिंह ने पहली बार उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपने ऊपर भरोसा नहीं है और वे कांग्रेस कार्यालय में तैयार स्क्रीप्ट को ही पढ़ते हैं. आरोप लगाया कि इस सरकार ने कोरोना संकट में भी 2200 ट्रांसफर किए. दूसरी तरफ अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार आरोप मढ़ रही है. मौके पर जदयू के महासचिव श्रवण कुमार, रांची महानगर अध्यक्ष संजय सहाय आदि उपस्थित थे.

कांग्रेस ने दुमका और बेरमो में जीतने का किया दावा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि दोनों उपचुनाव में गठबंधन का जीत हासिल होगी. प्रदेश प्रवक्ता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना संकट के कारण गठबंधन सरकार बनने से लेकर अब तक झारखंड के लिए काफी मुश्किल भरा दौर रहा है. बेहतर समन्वय के साथ कांग्रेस-झामुमो गठबंधन सरकार के अल्प समय में ही राज्य के विकास के लिए किए गए कार्यों से आम जन काफी संतुष्ट हैं और जनता बेरमो और दुमका दोनों ही जगह गठबंधन दलों के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाएंगे. श्री शाहदेव ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा के नेताओं की बौखलाहट बता रही है. जनता ने दोनों सीटों पर भाजपा को नकार दिया है. क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं को जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है. पूर्व की रघुवर सरकार के खोखले वादे और विकास के झूठे दावे को आम जनता भली भांति जान चुकी है और इस बार जुमला और झांसा वाली पार्टी भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. घोटाले वाली रघुवर सरकार की पोल अब एक एक कर खुल रही है. जिससे स्वयं रघुवर दास घबराकर मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. जिस कारण अपने राजनैतिक विरोधियों के लिए अत्यंत ही निम्न कोटि के बयानबाजी कर रहे है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिहार में पटना के हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के सासंद संजय सेठ, खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी के साथ दशम गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्म स्थान तख्त श्री हरिमंदिर साहब पटना साहेब (बिहार) जाकर माथा टेका और गुरु का आशीर्वाद लिया. उन्होंने वहां लंगर छका. पटना साहेब गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह ने सभी को गुरु का आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भेट किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading