

जमशेदपुर : आजसू 22 जून तक पूरे राज्य में एक लाख सक्रिय और दस लाख सामान्य सदस्य बनाने के संकल्प के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. इधर रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री और आजसू नेता रामचंद्र सहिस की अध्यक्षता में निर्मल गेस्ट हाउस में एक अहम बैठक आयोजित की गई इस बैठक के तहत सदस्यता अभियान से संबंधित जिम्मेदारियां जिला इकाई को सौंपी गई साथ ही जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया, कि आजसू बलिदान दिवस से पहले अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी. वही 2024 की तैयारियों के संबंध में पूर्व मंत्री ने बताया, कि राजनीति में हर दिन नई तैयारी होती है. वही बंगाल चुनाव में पार्टी की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा पार्टी इसे एक अवसर के रूप में ले रही है. उन्होंने जंगलमहल के इलाकों में प्रत्याशी दिए जाने की बात कही. साथ ही बाघमुंडी विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने बताया कि बाघमुंडी इलाके को केला बागान के रूप में विकसित किए जाने की योजना है. वहां पार्टी का जनाधार बेहद मजबूत है. बंगाल चुनाव में जीत के बाद बृहत झारखंड का सपना भी साकार होगा. उन्होंने आजसू को संघर्षों की पार्टी बताया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के छवि पर बंगाल चुनाव में जाने की बात उन्होंने कही.
