
जमशेदपुर : आजसू जिला कमेटी की बैठक सिदगोड़ा 28 नंबर स्थित पार्टी के आवासीय कार्यलय में हुई, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आहूत आगामी 29 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला कमेटी द्वारा एक सभा का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया. सभा में मुख्य रूप से राज्य सरकार को उन वादों को याद दिलाया जायेगा, जिनके साथ वह सत्ता में आयी. साथ ही इसे लेकर जनता को जगाने और सरकार की नींद खोलने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में जिला प्रभारी बने अनन्त राम टुडू का स्वागत पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह ने माला पहनाकर किया. सभा के आयोजन के लिए मंडलवार पदाधिकारियों का चयन किया गया. सिदगोड़ा, बिरसानगर, गोलमुरी, टेल्को, सीतारामडेरा मण्डल के प्रभारी अप्पू तिवारी व राजेश चौधरी, साकची, बर्मामाइंस, बिस्टुपुर, कदमा, सोनारी मण्डल के प्रभारी प्रमोद सिंह, समरेश सिंह व आशोक पांडेय, मानगो, उलीडीह, आजादनगर, एमजीएम मण्डल के प्रभारी सहादत खान व चन्द्रेश्वर पांडेय, जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के प्रभारी माणिक मल्लिक, इमादुल्ला व जुम्मन खान बनाये गये हैं. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में प्रखंडवार पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई. इसमें जमशेदपुर प्रखंड का अजय सिंह बब्बू, फनी महतो, आजाद गिरी, सावित्री देवी, पोटका प्रखंड से बुल्लू रानी सरदार, मुसाबनी प्रखंड से बुधेश्वर मुर्मू, घाटशिला प्रखंड से राजू कर्मकार, डुमरिया प्रखंड से सुधारनी बेसरा, धालभूमगढ़ प्रखंड से आरती सामद, चाकुलिया प्रखंड से नीरज सिंह, बहरागोड़ा प्रखंड से अशोक बारीक, बोड़ाम प्रखंड से श्यामकृष्ण महतो को बनाया गया है. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी व धन्यबाद ज्ञापन राजेश चौधरी ने किया. बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अनन्त राम टुडू, चन्द्रगुप्त सिंह, बुल्लू रानी सरदार, फनीभूषण महतो, अशोक पांडेय, समरेश सिंह, अशोक मण्डल थे. बैठक में संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर सिंह, शहादत खान, शकील अहमद सिद्दकी, हेमन्त पाठक, माणिक मल्लिक, दीपू पांडेय, अजय सिंह बब्बू, चन्द्रेश्वर पांडेय, संजय करुआ, महबूब बाबा, आजाद गिरि, दीपक पांडेय, सूरज सिंह, संजीत सिंह, शहजादा खान, दिनेश जायसवाल, चन्द्रशेखर सिंह, अजय उपाध्याय, इमादुल्ला, सावित्री देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.