राजनीतिJamshedpur big political fire : जमशेदपुर की राजनीति में दो सर्वे के...
spot_img

Jamshedpur big political fire : जमशेदपुर की राजनीति में दो सर्वे के लिंक ने मचायी सनसनी, जमशेदपुर के सांसद और विधायक कौन होंगे, इस सर्वे का लिंक लोगों के मोबाइल पर भेजा गया, कई नेताओं के नाम शामिल, सर्वे में शामिल भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता काले का भी नाम, काले ने कहा – उनकी नज़र में इसमें शामिल हर शख़्स उनसे ज़्यादा लोकप्रिय

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को महापर्व छठ के बाद अचानक से राजनीतिक सरगर्मी उस वक्त तेज हो गयी जब जमशेदपुर के सांसद और विधायक कौन होगा, इसका सर्वे का लिंक लोगों के मोबाइल पर भेज दिया गया. इसमें सर्वे के तहत वोटिंग कराया गया कि किसको आप जमशेदपुर का सांसद या विधायक देखना चाहते है. जमशेदपुर के सांसद के तौर पर किसको देखना चाहते है में वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार, बहरागोड़ा के पूर्व विधायकत कुणाल षाड़ंगी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, कांग्रेस के पूर्व जमशेदपुर जिला अध्यक्ष विजय खां और झामुमो नेता आस्तिक महतो का नाम दिया गया है, जिसके लिए लोगों से वोटिंग करने की अपील की गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

इस सर्वे के लोग कई लोगों ने वोटिंग भी कर दी है. ऐसा पहली बार हुआ, जिसने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक एक सर्वे आ गया कि आप जमशेदपुर के विधायक के तौर पर किसको देखना चाहते है. इसमें सबसे पहले नाम जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रामबाबू तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह को शामिल किया गया है. इस दूसरे सर्वे ने सनसनी फैला दी. इसके बाद राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया. (नीचे भी पढ़ें)

लोगों में चर्चा शुरू कर दी गयी कि आखिर यह सर्वे कौन करा रहा है, कौन एजेंसी किसके लिए सर्वे करा रहा है. इस लिंक को खोलने के बाद ऑप्सन में वोटिंग का ऑप्सन आ रहा है. इस पर सबसे पहली प्रतिक्रिया भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले का आया है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त चुनाव सर्वे का हंगामा दिन भर चला. इसके पीछे कौन है, यह तो प्रशासन की जांच में सामने आ ही जायेगा. श्री काले ने कहा है कि वे इसे पूर्णतः ग़लत और ग़ैरवाजिब मानते है. श्री काले ने कहा कि उनकी नज़र में इसमें शामिल हर शख़्स उनसे ज़्यादा लोकप्रिय, प्रतिभावान और लायक़ है. ख़ास कर श्रद्धेय विधायक सरयू रॉय जी मेरे अभिभावक तुल्य है. श्री काले ने कहा कि वे इसमें शामिल किसी भी शख़्स की तुलना ना तो अपने से करते है और ना ही अपने को श्रेष्ठ मानते है. जमशेदपुर शहर एक परिवार है और हम सभी मिलकर समाज हित में कार्य करते रहेंगे. श्री काले ने कहा कि वे इस गुमनाम एवं षड्यंत्र की बू आने वाली सर्वे की घोर निंदा करते है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!