

जमशेदपुर : पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोला है. भाजपा और आरएसएस पर सालखन मुर्मू ने आरोप लगाया था कि वे आदिवासियों को फिर से गुलाम बनाना चाहते है. इस बयान के खिलाफ भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा के जमशेदपुर जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूर्व सांसद सालखन मुर्मू द्वारा भाजपा, आरएसएस के संदर्भ में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि सालखन मुर्मू “सठिया” गए है. ज्ञात हो कि श्री मुर्मू नें गुरुवार की सुबह बयान दिया है कि भाजपा और आरएसएस आदिवासियों को गुलाम बनाकर छोड़ेगी. अनिल मोदी ने कहा कि श्री मुर्मू मानसिक दिवालियेपन के शिकार है. राजनीति में उनका चित्त चंचल रहा है और वे दल-बदलू रहे है इसीलिए वे राजनीतिक रूप से हाशिये पर है. अपनें आपको खबरों में बनाये रखने के लिए वे इस तरह के भ्रामक बयान देकर झारखंड के शांतिप्रिय आदिवासियों को भड़काने का काम कर रहें है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को उन जैसे नेताओं के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. झारखंड का गठन भाजपा के ही प्रयासों का परिणाम है. प्रदेश का आदिवासी जनमानस प्रारम्भ से भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंडी अस्मिता के प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भाजपा वसुधैव कुटुंबम की राह पर चलती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे नेताओं की मानसिकता को समझ चुकी है और इनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती.
