
जमशेदपुर : गोलमुरी भाजपा मंडल गठन के साथ ही पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमिश अग्रवाल को नई मण्डल कमेटी में मण्डल में मंत्री बनाया गया, उसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमिश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह को अपना इस्तीफा भेज मंत्री पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है और कोई कारण नही बताते हुए अपने निजी जीवन और व्यवसाय को लेकर समय की अनुपलब्धता बतायी है। प्रेस विज्ञप्ति में अमिश ने यह भी कहा है कि पूर्व में भी सूचित किया था कि परिवारिक व्यस्तता की वजह से पार्टी के वरीय नेता मिथलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रवीर चटर्जी और वर्तमान अध्यक्ष को भी अवगत कराया था, परन्तु कौन सी विवशता से मुझे पद दिया गया समझ से परे है। इसलिए मुझे अविलम्ब पद मुक्त करते हुए किसी योग्य कार्यकर्ता को पद दे उन्हें सम्मान दें।