

जमशेदपुर : विधान सभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा लगातार पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. वर्तमान सरकार की नाकामियों को देखते हुए दूसरे दलों के नेता भी अब भाजपा का रुख करने लगे हैं. रविवार को पोटका के झामुमो नेता गणेश सरकार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पोटका की पूर्व विधायक रही मेनका सरदार ने गणेश सरदार का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. गणेश सरदार ने सीएम हेमंत सोरेन पर राज्य की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन कर राज्य के आदिवासियों, मूल वासियों और युवाओं को ठगने का काम कर रही है. वहीं जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने वर्तमान सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए. राज्य में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने के मामले पर सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गांव की सरकार नहीं चाहती है. जिन वादों के साथ वर्तमान सरकार सत्ता पर काबिज हुई. आज उन वायदों से वर्तमान सरकार कोसों दूर चली गई है. यही कारण है कि वर्तमान सरकार युवाओं और आदिवासियों के सवालों से बचने के लिए पंचायत चुनाव टालने के पीछे कोरोना का हवाला दे रही है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, कि दुमका और बेरमो में कोरोना का खौफ नहीं था क्या. वैसे गणेश सरदार के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलना तय माना जा रहा है.
