jamshedpur-bjp-जमशेदपुर भाजपा के सोनारी मंडल में घमासान, सोनारी मंडल की फिर बनी नयी कमेटी, पहले ही दिन मंत्री पद से बिनोद ने पटका इस्तीफा, किशोर ओझा ने भी मंडल अध्यक्ष पर बोला हमला, गोविंदपुर और सुंदरनगर में नयी कमेटी बनी, देखें कमेटी

राशिफल

इस्तीफ देने वाले बिनोद उमंग.

जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के सोनारी मंडल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार की पहली कमेटी को जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह जिला अध्यक्ष से मंजूरी लिये बगैर बना दी गयी थी. इसके बाद शुक्रवारर को मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार ने फिर से अपनी नयी कमेटी बनायी. लेकिन इस कमेटी के बने कुछ घंटे में ही भाजपा के नयी कमेटी में मंत्री बनाये गये बिनोद उमंग ने अपना इस्तीफा सोनारी मंडल के अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार को सौंप दिया. अपने पत्र में बिनोद उमंग ने कहा है ‘ निवेदन कहना चाहता हूं आप ने मुझे जो पद दिया है उससे मै इस्तीफा दे रहा हूं,. आप ने कमेंटी बनाई है. इसमें ऐसे लोगों को जगह दी जो बूथ स्तर पर भी कभी काम नहीं किया है. उसे आपने उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री बनाया है. मै जिला युवा मोर्चा का मंत्री और उपाध्यक्ष रहा हूं. आपने मुझे पांच नंबर का मंत्री पद दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं. मै इस पद से इस्तीफा दे रहे हूं. मै भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, कार्यकर्ता बनकर कार्य करता रहूंगा.” इस बीच भाजपा के सोनारी मंडल के अध्यक्ष पद के दावेदार रहे किशोर ओझा ने भी हमला बोला है.

किशोर ओझा.

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मे जो सोनारी मंडल की कमेटी बनी है, भारतीय जनता पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है. कमेटी में सामान्य वर्ग और महिलाओं एवं आदिवासियो की घोर उपेक्षा की गई है. इन विसंगतियों से सोनारी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री को अवगत कराये. इस संदर्भ में कार्यकर्ताओं की एक बैठक यथाशीघ्र रखी जायेगी. कार्यकर्ताओं मे भारी असंतोष है.


दूसरी ओर, भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के विस्तार करने के क्रम में सोनारी, गोविंदपुर एवं सुंदरनगर मंडल कमेटी का विस्तार किया गया. शुक्रवार को सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती ने महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की स्वीकृति के पश्चात मंडल कमेटी की घोषणा की. महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने तीनों मंडल अध्यक्ष एवं कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों को शुभकामनाएं व्यक्त की. कमेटी इस प्रकार है: (नीचे पढ़े पूरी कमेटी)

सोनारी मंडल कमेटी-अध्यक्ष-प्रशांत कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष-खेलावन वर्मा, संजय कुमार रजक, सुकुमार गोराई, सत्येंद्र सिंह यादव, महामंत्री-नारायण प्रसाद, किशोर साहू, मंत्री-शंकर सिंह, हीरालाल रजक, राहुल तिवारी, नरेश प्रसाद, बिनोद उमंग, कोषाध्यक्ष-विकास साहू, सह कोषाध्यक्ष-लक्ष्मी देवी, मीडिया प्रभारी-अनिर्बन राय, रिंकू प्रसाद, कार्यालय मंत्री-सुनील राय, भरत भूषण, सोशल मीडिया प्रभारी-मनीष कुमार साहू, गणेश साहू, आईटी सेल प्रभारी-दीपक नाग, प्रिंस यादव. इसके अतिरिक्त 33 लोगों को कार्यसमिति सदस्य एवं 10 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं 5 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
गोविंदपुर मंडल कमेटी-अध्यक्ष-पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष-जितेन्द्र कुमार, भूषण दीक्षित, अर्जुन कुमार, सुजीत महतो, महामंत्री-शिवजी प्रसाद, सतीश कुमार (सक्सेना), मंत्री-अनूप सिन्हा, सुबोध शाही, विवेक शर्मा, संतराज कुमार, अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष-दीनबन्धु दास, कार्यालय मंत्री-सुजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी-रवि कर्ण, अविनाश सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी-उदय मिश्रा, रिशु कुमार, आईटी सेल प्रभारी-मनोज पात्रा, मंजित सिंह. इसके अतिरिक्त 25 लोगों को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है.
सुंदरनगर मंडल कमेटी-अध्यक्ष-चंचल चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष-मोटू सिंह, पिंटू चाकिया, दीपेंद्र शर्मा उर्फ “सोनू”, संजीब चटर्जी, महामंत्री-जनता सरदार, वरुण कुमार सिंह, मंत्री-हरेराम तिवारी, मदन दास, सरस्वती गुइयाँ, बीर बिख्यात सिंह सरदार, लक्ष्मण बेहरा, कोषाध्यक्ष-तुषार बनर्जी, कार्यालय मंत्री-सुब्रतो रॉय, मीडिया प्रभारी-पुलक कर, संजीव रॉय, सोशल मीडिया-सुजीत गांगुली, पल्लब मंडल, आईटी सेल प्रभारी-सुदीप्तो घोष, टी. प्रकाश. इसके अतिरिक्त 25 लोगों को कार्यसमिति, 35 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य एवं 8 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!