
जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के ओबीसी मोर्चा में विरोध के स्वर तेज हो चुके है. ओबीसी मोर्चा की जिला कमेटी और मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा गुरुवार को जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने की थी. उसके दूसरे ही दिन सोनारी मंडल के ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुबोध कर्मकार ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जिला अध्यक्ष को भेजे गये इस्तीफा पत्र में कहा गया है कि उनको (सुबोध कर्मकार को) ओबीसी मोर्चा सोनारी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उनको प्राप्त हुई, जिसके लिए वे जिला अध्यक्ष के आभारी है. सुबोध कर्मकार ने कहा है कि मंडल अध्यक्ष का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, या कहें कि संगठन का रीढ़ होता है, ऐसे महत्वपूर्ण पद के लिए समय, समर्पण एवं निष्ठा की आवश्यकता होती है, इसमें से किसी एक का भी अभाव होने पर पद से इंसाफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है, कि इसमें से एक समय का अभाव है, उनके पास फिलहाल स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. इस कारण वे चाहते है कि उनकी जगह किसी योग्य को यह पद दिया जाये. वैसे अंदरखाने की बात यह है कि सुबोध कर्मकार को जिला कमेटी में जगह देने की बात कहीं गयी थी, लेकिन उनको ओबीसी मोर्चा के मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया है, जिसको लेकर नाराजगी है, हालांकि खुद श्री सुबोध ने इस बात से इनकार किया है. दूसरी ओर, ओबीसी मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस्तीफा दिया है, लेकिन हम जरूर बात करेंगे. उससे बातचीत करने के बाद ही फैसला लिया गया है.