जमशेदपुर : जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ी जाति मोर्चा के सीतारामडेरा मंडल का विस्तार किया गया है. इस दौरान विकास कुमार दास को सीतारामडेरा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं अमरजीत कुमार, संतोष साव और चंदर प्रसाद मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा रामचंद्र प्रसाद और कुलदीप साव महामंत्री और नवीन कुमार और बबलू साव को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा विनय साव कार्यालय मंत्री, क्षितिज पाल कार्यालय सह मंत्री, राजकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, अमर दे मीडिया प्रभारी, रवि साव और उत्तम साहू मीडिया सह प्रभारी, रवि शंकर साव आईटी सेल संयोजक, हरि शंकर पंडित और अरविंद कुमार आईटी सेल सह संयोजक, आलोक यादव सोशल मीडिया संयोजक, अजय यादव और प्रसंजित कुमार को सोशल मीडिया सह संयोजक बनाया गया है. मंडल कार्यकारणी सदस्य के लिए प्रदीप गोराई, राकेश पोद्दार, मिथुन दत्ता, विकास लोहार, संतोष साव, राज गोस्वामी, सुमित गोस्वामी टी राघवन, सतीश शर्मा, कमल पाल, आकाश प्रसाद, विक्की यादव, हरिंदर यादव, विशाल दास, अजीत कुमार, नंद किशोर साहू, मनीष प्रसाद, मुकेश साहू, राहुल घोष, पिंटू शर्मा और रविशंकर साव को चुना गया है.
jamshedpur-bjp-obc-भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के सीतारामडेरा मंडल का हुआ विस्तार, विकास कुमार दास बने अध्यक्ष
[metaslider id=15963 cssclass=””]