राजनीतिjamshedpur-bjp-जमशेदपुर पश्चिम में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चलाया सेवा अभियान,...
spot_img

jamshedpur-bjp-जमशेदपुर पश्चिम में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चलाया सेवा अभियान, भाजपा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनारी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा भारत सेवाश्रम संघ के समक्ष रुपनगर, निर्मल नगर, कुम्हार बस्ती , रोड नम्बर छह बस्ती एवं कागलनगर निर्मल महतो प्रतिमा के पास स्थित कर्मकार टोला के 101 जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री वितरण किया गया. एक पैकेट में आटा, चावल, आलू-प्याज, दाल, चीनी, चायपत्ती, मुढ़ी, बिस्किट आदि थे, ताकि लोगों की रोजमर्रा की आहर संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता दीपक पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, किशोर साहू, नारायण प्रसाद, सुदीप चौधरी, लखिंदर कर्मकार, उदय वर्मा, सच्चिदानन्द सिंह, शंभु राम, संजय रजक, हीरा लाल रजक उर्फ पाप्पू, राजू पांडे उर्फ पप्पू, बिशन कर्मकार, राहुल भटचार्य, कमल यादव, श्याम बिहारी लाल, राजन मिश्रा, अभिषेक सिंह, बाबू भाई, राहुल शर्मा, प्रकाश शर्मा एवं मंडल के विभिन्न पदाधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ सह कनिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए.

इधर डोका टोला में सेवा कार्यक्रम के तहत आज भोजन में चावल तथा आलू चना की सब्ज़ी लोगों को दी गई. यहां रोजाना जरूरतमंदों के लिए दो वक़्त भोजन की व्यवस्था की गई है और ध्यान रखा गया है कि भोजन में पोषण और विविधता रहे. उधर सोनारी मंडल अंतर्गत बलराम बस्ती में दो दिन पहले आग लगी में एक घर जल गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह से मुलाकात कर मदद का अनुरोध क़िया. राजकुमार सिंह ने प्रभावित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता एवं खाद्य सामग्री प्रदान की. उन्होंने कहा कि आगे भी जो भी जरूरत होगी, वो दी जाएगी. श्री सिंह के साथ दीपक पारीकज़ प्रशांत पोद्दार, नारायण प्रसाद, उदय वर्मा, सुदीप चौधरी, लखिविंदर कर्मकार आदि मौजूद थे.

सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थित में वीर युवा शहीद सुखदेव थापर की जयंती पर भाजयुमो ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले भारत माँ के वीर युवा सपूत शहीद सुखदेव थापर की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी में अपने प्राणो की चिंता किए बगैर निस्वार्थ अपनी सेवा दे रहे कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर नमन किया गया. इसी क्रम में भाजयुमो गोविंदपुर मंडल के अध्य्क्ष जय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. मुख्य रूप से उपस्तिथ सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार एवं युवा मोर्चा जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा ने सभी को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए सम्मान किया. वहाँ उपस्तिथ सभी लोगों ने ताली बजा कर कोरोना वारियर्स का उत्साह वर्जन एवं आभार व्यक्त किया.

सांसद विद्युत वरण महतो ने डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी एवं सफाईकर्मी की इस महामारी में सेवा को अतुल्य बताया, उन्हें सबसे बड़ा कोरोना वारियर्स बताते हुए प्रणाम किया. सांसद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना वारियर्स की सेवा भावना युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है. इसके उपरांत, लॉकडाउन के दौरान आर्थिक व भूख संकट से जूझ रहे टेम्पो चालक के परिवारों को ‘मोदी आहार’ के रूप में कच्चे राशन सामग्री का वितरण किया गया. गोविंदपुर क्षेत्र के 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया. इन परिवारों में 52 टेम्पो चालक के परिवार थे, जिनकी आजीविका लॉक डाउन के कारण संकट में थी. मौके पर सांसद के साथ जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि इतने बड़े महामारी के बीच भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटा है. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर प्रतिदिन भोजन पैकेट, राशन सामग्री, फेस मास्क या सेनेटाइजर जरूरतमंद तक पहुंचायी है. लॉकडाउन के इतने दिन भी कार्यकर्ताओं के जोश व सेवा भावना कहीं से भी धीमी नही हुई है. बताया कि भाजपा के लिए मानवसेवा ही सर्वोपरि है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विद्युत वरण महतो, जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, भाजपा पिछड़ी जाति के उपाध्यक्ष हलधर नारायण साह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा जिला मंत्री विमलकांत झा, भाजयुमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, भाजपा मंडल अध्य्क्ष रंजन सिंह, आशीष राय, मुकेश ठाकुर, निखिल सिन्हा, अवदेश साह, रणबीर सिंह, रमन सिंह, मुन्ना सिंह, राजू प्रसाद, जय कुमार सिंह, सतीश सिंह, बसंत कुमार, अरविंद सिंह चौहान, नरेंद्र, अविनाश उपस्थित थे.
इन कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित:-
● डॉ सत्येंद्र कुमार – डॉक्टर (मेडिकल सेवा)
● भूमनी पाठक – थाना प्रभारी (पुलिस सेवा)
● बिमल बेला – एस आई (पुलिस सेवा)
● कृष्णा मुखी – सफाई कर्मचारी
● काशीनाथ मुखी – सफाई कर्मचारी
● दुर्गा दास – सफाई कर्मचारी

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading