जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में सोमवार को उचित इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को महानगर अध्यक्ष गूंजन यादव ने मृतक गुड्डी मुखी के भालूबासा हरिजन बस्ती स्थित आवास पर उनके परिवारजनों से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने मृतक के पति बिमल मुखी को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. जिलाध्यक्ष गूंजन यादव ने सिविल सर्जन से बात कर घटना को डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के घोर लापरवाही का नतीजा बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच करने एवं दोषी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया. एक परिवार ने अपनी बहू को खो दिया. परिवारजनों के ऊपर जो दुखों का पहाड़ टूटा है, उसकी भरपाई कभी संभव नही है. उन्होंने इस मामले में पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय देने और प्रसूता के परिजन को दुःख की इस घड़ी में उचित मुआवजा देने की मांग की है. कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही एमजीएम का निरीक्षण करने आए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था पर अफसोस है कि स्वास्थ्य मंत्री, विधायक और स्वास्थ्य अधिकारियों के दौरे एवं निर्देश केवल अखबार की सुर्खियों तक ही सीमित रहते हैं. इस दौरान भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, रमेश नाग, अजीत कालिंदी व अन्य ने भी शोक-संवेदना व्यक्त किया.
jamshedpur-bjp-एमजीएम अस्पताल में प्रसूता की मौत पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, भाजपा की मांग-सिविल सर्जन दोषियों पर करें कार्रवाई और दें मुआवजा
[metaslider id=15963 cssclass=””]