jamshedpur-bjp-भाजपा के सोनारी मंडल का विस्तार, 40 लोगों की कमेटी बनायी गयी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के सोनारी मंडल का विस्तार किया गया है. मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार ने नयी कमेटी की घोषणा शनिवार को कर दी. इसके तहत उपाध्यक्ष के पद पर संजय कुमार रजक, सुकुमार गोराई, सत्येंद्र सिंह यादव और खेलावन वर्मा को नियुक्त किया गया है. इसके अलारा महामंत्री के तौर पर नारायण प्रसाद, किशोर साहू, मंत्री शंकर सिंह, हीरालाल रजक, राहुल तिवारी, लक्ष्मी देवी, बिनोद उमंग, लक्ष्मी देवी बनाये गये है. कोषाध्यक्ष के पद पर विकास साहू, सह कोषाध्यक्ष पर अजय सिंह, अनिर्बन राय और सुखदेव सिंह को मीडिया प्रभारी जबकि सुनील राय और भरत भूषण को कार्यालय मंत्री बनाया गया है. सोशल मीडिया प्रभारी दीपक नाग, रिंकू प्रसाद, प्रिंस यादव जबकि आइटी सेल मनीष साहू और गणेश साहू को बनाया गया है. महावीर सिंह, सुदीप चौधरी, रवि ठाकुर, संजय गोराई, प्रदीप सिंह, विमल शर्मा, तुकाराम साहू, पूजा सिंह, कृष्णा सिंह, रंजीत प्रसाद, प्यारेलाल साहू, राहुल सिंह, राकेश दत्ता, सपन चौधरी, देवेंद्र कुमार, ललित नारायण साहू और सुशील हेस्सा को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!