
जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को शुरू हुआ. इस शिविर का आयोजन बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश इस मीटिंग के उदघाटन के लिए आये तो थे, लेकिन उनको कहीं और जाना पड़ गया, जिस कारण उनको लौटना पड़ा. उनकी जगह भाजपा के वरिष्ठ नेता और बोकारो से विधायक सह विरोधी दल के सचेतक विरंची नारायण ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान सभी को वर्ष 2024 के चुनाव की तैयारियों में सबको लगने का आह्वान किया. (नीचे देखे पूरी खबर)

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में दीप प्रज्वलित कर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं बोकारो से विधायक बिरंचि नारायण ने किया. इस अवसर पर विधायक विरंची नारायण ने मीडिया से कहा कि यह शिविर कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा देता है. कुल 140 कार्यकर्ता 30 अप्रैल तक प्रशिक्षण प्राप्त कर निकलेंगे, तब दिखेगा उसमें कितना बदलाव आता है. उन्होंने कहा कि पार्टी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम चलाती हैं ताकि सामाजिक कार्य में कार्यकर्ता बढ़चढ़कर कार्य करें. (नीचे देखे पूरी खबर)

वही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड की सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है. बिजली की काफी खराब स्थिति है, पानी की स्थिति भी वैसी ही है. रघुवर दास के समय में काफी कुछ काम हुआ था. कोई ट्रांसफार्मर जलने से मात्र 12 घंटे के अंदर उसे बदल दिया जाता था या ठीक कर दिया जाता था. आज कोई सुनने वाला नहीं है. जब शहर की स्थिति यह है, तो ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति क्या होगी ?यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं को तीन दिनों में बांटा गया है, जिनको विस्तार से सारी जानकारी दी जा रही है.
