
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें उन्होंने भाजपा नेताओं के द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर किए गए टिप्पणी का जवाब दिया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां ने जुबली पार्क खुलवाने के संबंध में कहा है कि भाजपा नेता पहले अपने पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श कर ले कि जुबिली पार्क खुलवाना है या बंद करवाना है क्योंकि, पिछले दिनों भाजपा के जिला अध्यक्ष ने एक बयान दिया था कि जुबिली पार्क गाड़ी वालों के लिए नहीं खोला जाएगा और दूसरी तरफ भाजपा के नेता अभय सिंह ने जुबिली पार्क खुलवाने के लिए आंदोलन करने की दुहाई दे रहे हैं. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा है कि भाजपा पहले आपस में सहमत हो जाए उसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठा आरोप लगाना बंद करें. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने सर्वप्रथम जुबिली पार्क पूर्णता: खोलने का मांग मंत्री बन्ना गुप्ता को लिखित रूप से किया है. पार्टी के और भी वरिष्ठ नेताओं ने जुबिली पार्क खुलवाने का मांग लगातार कर रही है लेकिन भाजपा के नेता जुबिली पार्क खुलवाने का श्रेय लेना चाहते हैं. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा है कि जुबिली पार्क टाटा कंपनी का है और सरकार ने इसे खोलने के लिए टाटा स्टील को कह दिया है और जुबिली पार्क बहुत जल्द जनता के लिए पूर्णता: खुल जाएगी लेकिन भाजपा के सभी नेता यह बताएं कि भाजपा 86 बस्ती वालों को मालिकाना हक कब दिलाएगी क्योंकि, 86 बस्तियों का मालिकाना हक दिलवाने में भाजपा ने जनता से 25 वर्षों से वोट लेते आया है और मालिकाना हक की बात को छोड़कर जुबिली पार्क खुलवाने का झूठा नाटक कर रही है. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा है कि गठबंधन की सरकार जुबिली पार्क तो खुलवा देगी लेकिन, भाजपा के नेता बताएं कि मालिकाना हक कब देंगे. बन्ना गुप्ता आन्दोलन का उपज है और वो जो जनता से वादा करेंगे उसे निभाएंगे. भाजपा के जैसा घड़ियाली आंसू नहीं बहाएंगे. विजय खां ने जमशेदपुर की जनता से आग्रह किया है कि वो सब्र रखे बहुत जल्द ही मंत्री टाटा स्टील से बातचीत करके जुबिली पार्क को खुलवाने का कार्य करेंगे.