राजनीतिjamshedpur-congress-hul-diwas-जमशेदपुर में कांग्रेसियों ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
spot_img

jamshedpur-congress-hul-diwas-जमशेदपुर में कांग्रेसियों ने मनाया हूल दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव एवं कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में 30 जून को हुलदिवस पर सिदो-कान्हू, चाँद-भैरव, फुलो-चाँनो के बलिदान को याद किया. सुबह 11 बजे डिमना में जिला अध्यक्ष विजय खॉ ने सिदो-कान्हू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. जिला अध्यक्ष विजय खॉ ने कहा कि 1855 में वीर शहीद सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों के व्दारा मनमाना लगान भोले भोले आदिवासी पर लगा कर हड़पने का कार्य कर रहे थे, जिसके विरोध में जनक्रांति हुई. यह पहला संगठित जनविद्रोह था. कार्यक्रम में रविशंकर केपी, मौलाना अंसार खान, मुन्ना मिश्रा अध्यक्ष एमजीएम थाना कमिटी, बलदेव सिंह अध्यक्ष मानगो थाना क्षेत्रीय कांग्रेस कमिटी, पवन बिहारी ओझा मुख्य रूप से शामिल रहे. दूसरी ओर, भुईयाडीह सिदो-कान्हू चौक पर साकची, कदमा-सोनारी, गोलमुरी, बिरसानगर, टेल्को प्रखण्ड के कांग्रेसजनों के साथ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बिजय खॉ ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में प्रिंस सिंह, राहुल गोस्वामी अध्यक्ष साकची प्रखण्ड, रियाजुद्दीन खान, राकेश साहू प्रदेश सचिव युवा, रोहुल जमील अहमद, राजेन्द्र सिंह, भरत सिंह, आशीष ठाकुर, मो सुल्तान, नवीन मिश्रा, नीरज सिंह, चंदन पांडेय, कुलदीप सिंह शामिल हुए.

इधर, बागबेडा प्रखण्ड के सिदो-कान्हू मैदान में दोपहर में बागबेड़ा, जमशेदपुर ग्रामीण, जुगसलाई प्रखण्ड के कांग्रेसजनों के उपस्थिति में मुख्य अतिथि कमलेश कुमार पांडेय प्रदेश प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि अमर कुमार मिश्रा, संजय झा महामंत्री टीआरएफ यूनियन ने माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष विपिन ठाकुर, ब्रजेन्द्र तिवारी, रामदरस चौधरी, संजय झा संत, रमन खॉ, प्रमोद मिश्रा, राज नारायण यादव, मुकेश झा, ओमजी, चंदन कुमार, शुभम झा, प्रिंस सिंह, राजेन्द्र राव, मो सगीर उपस्थित हुए. वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने बताया कि जिला अध्यक्ष विजय खॉ के आह्वान पर सभी ग्रामीण प्रखण्डों में प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड प्रभारी के नेतृत्व में हुलदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संजय सिंह आजाद ने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 18 प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के व्दारा 1 जुलाई से 4 जुलाई तक पेट्रोल डीजल के मुल्य में बेतहासा वृद्धि के खिलाफ जनता को राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ आंदोलन करना है. प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड प्रभारी इस आंदोलन को पंचायत स्तर पर ले जाकर जनता विरोधी सरकार का पोल खोलने का कार्य करें. 30 रुपये का पेट्रोल डीजल 80 रुपये में बेचना घोर पाप है। जिसे मोदी सरकार कर रही है. आंदोलन का आह्वान एआईसीसी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व जिला अध्यक्ष बिजय खॉ के व्दारा किया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading