
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन को फिर से शुरू कर दिया गया है. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने इसके लिए काफी प्रयास किया था, जिसके बाद इसकी शुरुआत की गयी. इस ट्रेन के पुन: प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा लौहनगरी को दिया गया तोहफा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में यह ट्रेन डेढ़ वर्ष से बंद था, अब टाटा अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 21 जून से शुरू होगा. यह सप्ताह में दो दिन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 19 कोच की क्षमता, एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी कोच की बर्थ भी आरक्षित होगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लौहनगरी के सवा लाख सिख परिवारों के अलावा आम लोगों को टाटानगर स्टेशन से पावन धरती अमृतसर जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. दूसरी ओर, जालियांवाला बाग़ ट्रेन के 21 जून से फिर से आरंभ करवाने के सफल प्रयास के लिये सिख समाज की ओर से, सिख समाज के कुलवंत सिंह बंटी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, सुखविंदर सिंह साबी, इंदरजीत सिंह, मंदीप सिंह ने सांसद विद्युत वरण महतो को अंगवस्त्र पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद किया.