
जमशेदपुर : जमशेदपुर में जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को साकची चौक पर जुस्को यूनियन अध्यक्ष सह इंटक राष्ट्रीय पदाधिकारी रघुनाथ पांडेय द्वारा महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महंगाई के विरोध में नारे भी लगाए गए. मौके पर जुस्को के सफाई कर्मी भी मौजूद रहे. रघुनाथ पांडेय ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पेट्रोल-डीजल, गैस, सरसो चेल एवं खाद्य तेल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जन जारगण अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान 14 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत देश में बढ़ रही महंगाई के बारे में लोगों को जागरुक करना है ताकि लोग इसको लेकर जागरुक हो और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करे. उन्होने बताया कि महंगाई से आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, महंगाई एक अभिशाप बनकर आई है. इसका कारण केंद्र सरकार है. केंद्र सरकार महंगाई को रोकन में कारगर नहीं है. यह अवाज हर दिन उठेगी. हर दिन अलग-अलग इलाके में अभियान चलेगा.