राजनीतिjamshedpur-jmm-new-organisation-changes-जमशेदपुर के झामुमो ज़िला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने ज़िले के गांव से...
spot_img

jamshedpur-jmm-new-organisation-changes-जमशेदपुर के झामुमो ज़िला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने ज़िले के गांव से शहर तक नेता-कार्यकर्ता को दी नई जिम्मेदारी, संयोजक बनाये गए, जाने किसको क्या मिली जिम्मेदारी

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों तथा केंद्रीय सदस्यों की एक बैठक स्थानीय स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय समिति के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी प्रखंड, नगर समिति, अनुसूचित क्षेत्र तथा नगरपालिका क्षेत्र समितियों के पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से विचार विमर्श करते हुए प्रखंड, नगर, अधिसूचित एवं नगरपालिका स्तरीय समिति का सम्मेलन आयोजित कर समितियों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. जिला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि प्रखंड, नगर, अधिसूचित एवं नगरपालिका स्तरीय समितियों के पुनर्गठन हेतु सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया, कि प्रखंड समिति के मामले में सभी पंचायत से 5 प्रतिनिधि भाग लेंगे. शहर री क्षेत्रों के मामले में प्रत्येक शाखा समिति एवं अनुसूचित क्षेत्र व नगरपालिका क्षेत्र के लिए सभी वार्ड से 5 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके तहत आगामी 8 दिसंबर को जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के लिए पांच सदस्यीय संयोजक मंडली में मोहम्मद जमील, मुकेश शर्मा, मोहम्मद शमशाद, लोचन मंगोतिया और सीताराम अग्रवाल शामिल होंगे. जिसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर सुनील महतो, नरोत्तम दास और महावीर मुर्मू को अधिकृत किया गया है. वहीं मानगो अधिसूचित क्षेत्र के लिए रमेश मुर्मू, राजू श्रीवास्तव, फतेह चंद्र टूडू, मुजाहिद खान और उमर खान शामिल किए गए हैं. यहां के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर शंकर चंद्र हेंब्रम, ललित मंडी और आदित्य प्रधान को नियुक्त किया गया है. जमशेदपुर नगर के लिए संयोजक मंडली में दल गोविंद लोहरा, गोपाल महतो, विष्णु प्रधान, बलदेव भुइयां और पिंटू लाल को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में कान्हू सामंत, रोड़ेया सोरेन और योगेंद्र कुमार निराला को अधिकृत किया गया है. वहीं चाकुलिया अधिसूचित क्षेत्र समिति के लिए मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद असगर, बुलबुल मंडल, सुबीर नंदी और तापस दास को संयोजक मंडली में शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में शंकर चंद्र हेंब्रम और आदित्य प्रधान को शामिल किया गया है. जमशेदपुर प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के रूप में बहादुर किस्कू, मिथुन चक्रवर्ती, मनोज लहा, पलटन मुर्मू और पप्पू उपाध्याय को शामिल किया गया है. यहां पर्यवेक्षक के रूप में बाबर खान, नरोत्तमदास और सुनील मगतो को शामिल किया गया है. डुमरिया प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के रूप में भगत बास्के, जयपाल सिंह मुर्मू, चेतन मुर्मू, मिर्जा सोरेन और रामचंद्र हेंब्रम को शामिल किया गया है. यहां वीर सिंह सोरेन, जोहन दास बास्के और अरुण प्रसाद को पर्यवेक्षक के रूप में मनोनीत किया गया है. पाटमदा प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली में समीर महतो, अश्विनी दास, सुनील मिश्रा, सुभाष कर्मकार और चंद्रशेखर टुडू को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में सुनील महतो, प्रमोद लाल और महावीर मुर्मू को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं धालभूमगढ़ प्रखंड के लिए अर्जुन चंद्र हांसदा, बैद्यनाथ सोरेन, कमल मंडल, पुलोक नामता और चैतन्य मुर्मू को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में लालटू महतो, बाबर खान और ललित मंडी को नियुक्त किया गया है. वही चाकुलिया प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडल के रूप में साहेब राम मंडी बलराम महतो, श्याम मंडी, डोमेन चन्द्र मांझी और शिवानंद नायक को शामिल किया गया है, जबकि पर्यवेक्षक के रुप में शंकर चंद्र हेंब्रम, कान्हू सामंत और महावीर मुर्मू को अधिकृत किया गया है. उधर घाटशिला प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के लिए सुकलाल हांसदा, सीमंतो पाल, रतन महतो, रफीक आलम और विकास मजूमदार को मनोनीत किया गया है, जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन और योगेंद्र कुमार निराला को अधिकृत किया गया है. वही बहरागोड़ा प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के रूप में आशीष मिश्रा, गुरुचरण मंडी, मदन मन्ना, नव कुमार कुंवर और सुमित माइती को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में लालटू महतो, वीर सिंह सुरेन और अरुण प्रसाद को अधिकृत किया गया है. पोटका प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के रूप में सुधीर सुरेन, पवित्र सरदार, छोटू मंडल, अब्दुल रहमान और चक्रधर महतो को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में बाबर खान, रोड़ेया सोरेन और महावीर मुर्मू को अधिकृत किया गया है. मुसाबनी प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली के रूप में प्रधान सोरेन, सोमाय सोरेन, साधु हेंब्रम, रूप मंडल और मोहम्मद इस्लाम को शामिल किया गया है. यहां के लिए पर्यवेक्षक के रुप में प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन और योगेंद्र कुमार निराला को अधिकृत किया गया है. बोड़ाम प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली में श्याम पद महतो, सुकुमार बेसरा, श्यामसुंदर सिंह, काजल सिंह और विनय मंडल को शामिल किया गया है, जबकि पर्यवेक्षक के रुप में कान्हू सामंत, रोड़ेया सोरेन और आदित्य प्रधान को अधिकृत किया गया है. वही गुड़ाबांधा प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली में सुराई टुडू, बुकई सोरेन, विनोद बगल रमन मुर्मू और अमित कुमार हांसदा को शामिल किया गया है, जबकि पर्यवेक्षक के रुप में महावीर मुर्मू, सुनील महतो और बाबर खान को अधिकृत किया गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया, कि जिला के सभी विधायक अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे, एवं जिला में प्रवास करने वाले सभी केंद्रीय सचिव एवं महासचिव भी विशेष आमंत्रित रहेंगे. रविवार को संपन्न हुए इस बैठक में केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, केंद्रीय सचिव शेख बदरुद्दीन, राजू गिरी, आस्तिक महतो, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण सोरेन, प्रमोद लाल, हिदायतुल्लाह खान, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सह केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, नरोत्तम दास, बाबर खान, महावीर मुर्मू, आदित्य प्रधान, सोहन दास बास्के, कान्हू सामंत, ललित मंडी, पवन कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार निराला, शंकर चंद्र हेंब्रम, वीर सिंह सोरेन, पूर्व जिला सचिव लालटू महतो, नव मनोनीत जिला सचिव घनश्याम महतो, उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, कोषाध्यक्ष काली पद गोराई आदि मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading