राजनीतिjamshedpur-jubilee-park-issue-जुबिली पार्क को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह ने फिर मंत्री बन्ना...
spot_img

jamshedpur-jubilee-park-issue-जुबिली पार्क को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह ने फिर मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरा, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, अहम सवाल उठाया-आम लोग सड़क जाम करते है तो 356 धारा के तहत गैर जमानतीय धारा में केस होता है, जुबिली पार्क के रास्ते को बंद करने वाले पर चुप क्यों है सरकार-प्रशासन

राशिफल

बन्ना गुप्ता टोपी लगाये हुए और अभय सिंह.

जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के नेता अभय सिंह ने एक बार फिर से जुबिली पार्क के मामले में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जुबिली पार्क प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता का यह कहना कि हर हाल में जुबिली पार्क खुलेगा इसमें कोई राजनीति ना करें, यह आपत्तिजनक बात है. उन्होंने कहा है कि बन्ना गुप्ता से वे यह आग्रह करते है कि जब कोई व्यक्ति सड़क जाम करता है तो झारखंड सरकार या जिला प्रशासन 356 धारा के तहत गैर जमानतीय (नन बेलेबल सेक्शन) के तहत उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजती है. पूरे 2 वर्ष हो गए कोरोना के नाम पर जुबिली पार्क में किसी प्रकार की गतिविधियां ना हो इसे बंद किया गया है. जमशेदपुर की जनता यह मान कर चल रही थी लेकिन स्थानीय कारपोरेट कंपनी की नियत में ही खोट था कि वह आने जाने वाले रास्ते को भी बंद करना चाहती थी आखिर क्यों ? श्री सिंह ने कहा कि आप इस क्षेत्र के विधायक है, मंत्री है, हजारों बार जुबिली पार्क के अगल-बगल से गुजरे हैं, लेकिन एक बार भी आपके द्वारा इसको खोलने का प्रयास नहीं हुआ, ना ही कानून के तहत यह संज्ञान लिया गया कि आखिर क्यों बंद है ? जब राजनीतिक दल के लोग चिल्लाने लगे, जनता के हित पर सवाल खड़े करने लगे, तब आपकी कुम्भकर्णी निंद्रा जगी, जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है. अभय सिंह ने कहा कि वे बन्ना गुप्ता से पूछना चाहते हैं कि क्या कानून से यहां इस शहर मे लागू नही है ? क्या संविधान एक निरीह और कमजोर व्यक्तियों तक ही सीमित है ? क्या भारत का कानून का डंडा कमजोर लोगों तक ही सीमित है? यह नहीं भूलना चाहिए कि यह शहर की आबादी 20 लाख के ऊपर है और भारी वाहनों से लेकर छोटी गाड़ियों का स्थिति भयावह है. आने वाले 25 वर्षों में यह सड़क नरक की ओर होगा. अगर हम आज अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रहेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. आखिर बंद करने की इजाजत किसने दिया और उपायुक्त से लेकर सभी लोगों ने कहा कि हम खुलवा देंगे पर खुला नही ? तो आखिर खोलने में दिक्कत क्या है ? यह जनता के बीच में पारदर्शी होना चाहिए. बिना झारखंड सरकार की अनुमति यह नहीं हो सकता था. जिला प्रशासन इस सरकार में किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में खड़ा है करें तो क्या करें. अभय सिंह ने कहा कि लेकिन जमशेदपुर की जनता इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी. कोरोना के कारण इस वैश्विक महामारी के कारण हम सरकार को मदद करना चाहते हैं परंतु जिस प्रकार सरकार हठधर्मिता करके जनता के मौलिक अधिकारों को छीनना चाहती है हम उसका विरोध करेंगे. मंत्री से आग्रह है कि 1 सप्ताह के अंदर आप खुलवाएं, हम सभी लोग आपको मोहलत देते हैं अन्यथा 1 सप्ताह के बाद बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा, जिसमें जेल भरो आंदोलन तक हम लोग करेंगे. अभय सिंह ने कहा कि सरकार को यह बताना होगा कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था क्या है, अगर जमीन के नेचर को चेंज किया गया तो इस मुद्दे पर दलहित राजनीति से ऊपर उठकर हम लोग आंदोलन करेंगे और हर चौक चौराहे पर बन्ना गुप्ता का पुतला जलेगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!