
जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका घाटशिला क्षेत्र के मऊभंडार की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान मंत्री करण सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से ममुलाकात की. इन लोगों ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) घाटशिला के मऊभंडार का लीज बढ़ाने और जितने ठेका मजदूर और बाकी सारे मजदूर-कर्मचारी है, को उनके पहले की तरह काम देने की मांग की. इसको लेकर भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान मंत्री करण सिंह(टिंकू सिंह) ने सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर समस्या को स्पष्ट रूप से रखा और इससे निदान कैसे हो सकता है, उस पर विचार किया. सारी बाते सासंद के सामने रखा गया. सांसद ने इस मुद्दे पर बातचीत करने का आश्वासन दिया और समस्या का सामाधान करने का आश्वासन दिया.