
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक विधायक सरयू राय ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज के युवा समाजसेवी व साकची के व्यवसायी व भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह को विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) मनोनीत किया है. श्री राय ने बुधवार को महाल्या के अवसर पर अपने विधानसभा कार्यालय से एक पत्र जारी कर विधिवत इसकी घोषणा की है. आकाश शाह ने इस मनोयन के लिए श्री राय का आभार प्रकट किया. आकाश शाह ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न बाजारों साकची, गोलमुरी, बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को इत्यादि का विकास कई वर्षों से नहीं हुआ है और व्यापारी पुरानी व्यवस्था में ही व्यापार करने के लिए विवश है. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि सभी बाजारों में व्याप्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो और बाजार के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करनें और मार्केट एरिया को विकसित करने के लिए रोड मैप तैयार कर इस दिशा में ठोस पहल के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा. जमशेदपुर के सभी प्रबुद्ध व्यापारियों से मिलकर उनसे उनका सुझाव प्राप्त किया जाएगा. तदनुसार कार्य योजना तैयार की जाएगी. श्री शाह ने कहा कि व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस बनवाने, रिनुअल कराने, जीएसटी से संबंधित संशोधन एवं अन्य जानकारियों के लिए व्यापारिक संगठनों एवं प्रोफेशनल्स के सहयोग से समय-समय पर कैंप एवं हेल्प डेस्क लगवाया जाएगा. विधि व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के लिए प्रशासन के वरिय अधिकारियों से मिलकर बाजारों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, बाजार क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और चौकस सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की जाएगी. इ-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अनलिमिटेड डिस्काउंट देकर एफडीआई नीति का उल्लंघन से छोटे और मंझोले व्यापारियों को हो रही परेशानी को उचित फोरम में उठाया जाएगा और मनमानी पर लगाम लगाने के लिए आंदोलन का आगाज किया जाएगा. ज्ञातव्य हो कि आकाश शाह मारवाड़ी समाज से विधायक सरयू राय के करीबियों में से एक है और वर्तमान में भाजमो में जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता के रूप में जिम्मेवारी निभा रहे हैं. श्री शाह अग्रवाल युवा सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, जमशेदपुर चैंबर आफ कॉमर्स सहित मारवाड़ी समाज एवं व्यापारिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं.