jamshedpur-mla-saryu-roy-in-problem-जमशेदपुर के विधायक सरयू राय की बढ़ सकती है मुश्किलें, बन्ना गुप्ता ने मानहानि का दायर मुकदमा को लेकर कार्रवाई तेज की, चाईबासा कोर्ट में दर्ज कराया बयान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के खिलाफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में जाकर मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए बयान दायर करा दिया है. उन्होंने चाईबासा जाकर विधायक सरयू रया के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया और कहा कि उनके मान सम्मान को सरयू राय ने ठेस पहुंचाया है. आपको बता दें कि विधायक सरयू राय के आरोपों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानी का मुकदमा दायर किया था. लेकिन उनका बयान जमशेदपुर कोर्ट में इस कारण दर्ज नहीं किया गया था क्योंकि जमशेदपुर में एमपी-एमएलए को लेकर किसी तरह का कोई कोर्ट नहीं है, पूरे कोल्हान में सिर्फ चाईबासा कोर्ट में ही इसको दर्ज कराया जा सकता है. इसको देखते हुए बन्ना गुप्ता ने चाईबासा में अपना बयान दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कोविड प्रोत्साहन राशि से जुड़े मामले में राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय के खुलासे व आरोप के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे अपना मानहानी बताते हुए बीते 25 अप्रैल को जमशेदपुर के न्यायालय में मानहानि का शिकायतवाद दायर किया था लेकिन जमशेदपुर के न्यायालय में बन्ना गुप्ता का शिकायत दर्ज नहीं हुआ था जिसके बाद उन्होंने चाईबासा एमपी एमएलए कोर्ट की तरफ रुख किया था. बुधवार को इस मामले में बन्ना गुप्ता ने अपना पक्ष पेश कर दिया है. विधायक सरयू राय के आरोपों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से भी सभी आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया था कि नियम के तहत सक्षम पदाधिकारी और विभाग के विभिन्न संकल्पओ के आधार पर लोगों का चयन हुआ था और इसके बाद डोरंडा थाना में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 409/379/411/120 बी और 420 के तहत डोरंडा थाने में केस दर्ज कराया था. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के भी कई अधिकारी और कर्मचारी गोपनीय फाइल को चुराने और छल से प्राप्त करने या लिक करने के आरोप में शामिल है, जिनपर कार्रवाई हो सकती है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!